इस साल फिल्म हनुमान से चर्चा में आए डायरेक्टर प्रशांत वर्मा जल्द ही रणवीर सिंह को लेकर फिल्म राक्षस बनाने वाले थे। फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं, हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह ने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म छोड़ दी है।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि रणवीर सिंह अब फिल्म राक्षस का हिस्सा नहीं हैं। खबर में लिखा गया है, रणवीर सिंह अप्रैल में हैदराबाद गए थे। उन्होंने फिल्म अनाउंसमेंट के लिए एक फोटोशूट भी करवाया था। जहां एक तरह ऑफिशियल अनाउंसमेंट की तैयारी हो रही थीं, वहीं दूसरी तरफ अब रणवीर सिंह ने प्रशांत वर्मा की फिल्म छोड़ दी है।
खबर है कि रणवीर सिंह ने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स और रणवीर सिंह ने बातचीत कर कुछ हल निकालने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी। आखिरकार रणवीर ने इस उम्मीद से फिल्म छोड़ दी कि वो भविष्य में किसी दूसरे प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे।
रणवीर सिंह द्वारा फिल्म राक्षस छोड़ने के बाद अब डायरेक्टर प्रशांत वर्मा नए एक्टर की तलाश में हैं। प्रशांत वर्मा जल्द ही फिल्म जय हनुमान पर काम शुरू करने वाले हैं। वो चाहते हैं कि उससे पहले वो राक्षस फिल्म पूरी करें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास जोया अख्तर की डॉन 3 और शक्तिमान जैसी फिल्में हैं।
12 जनवरी 2024 को प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म हनुमान रिलीज हुई थी। तेलुगु भाषा में बनी इस सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। 350 करोड़ का कलेक्शन कर ये फिल्म 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन चुकी है, जबकि फाइटर जैसी फिल्म भी 350 करोड़ तक नहीं पहुंच सकी। साथ ही ये 2024 में रिलीज हुई तेलुगु और साउथ सिनेमा की भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। जल्द ही इसके सीक्वल पर काम किया जाएगा।