बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के 38 BSA से वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में कराई गई परीक्षाओं के दौरान किए गए व्यय और भुगतान से जुड़ी जानकारी तलब की हैं। साथ ही बाकी बची धनराशि का भी ब्यौरा मांगा गया हैं।
बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षाओं में उपभोग की गई धनराशि का प्रमाण पत्र एवं अवशेष राशि के लिए मांग पत्र निर्धारित प्रारूप अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
लिहाजा सभी को निर्देशित किया जाता है कि परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में कराई गई परीक्षाओं के लिए वास्तविक आधार पर बजट मांग पत्र तय प्रारूप पर वित्त और लेखाधिकारी और सेल्फ अटेस्टेड 31 अगस्त तक हर हाल में निदेशालय को उपलब्ध कराने की बात कही गई है ताकि इसे समय से शासन को प्रेषित किया जा सके।
हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, सहरनपुर, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,प्रतापगढ़, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, मऊ, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा