ऑस्कर 2024 के लिए हिंदु्स्तान की तरफ से मलयालम मूवी ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ की एंट्री हुई है। डायरेक्टर जड एंथनी जोसेफ की ये मूवी ऑस्कर एंट्री की वजह से सुर्खियों में आ गई है.
बहुत से लोग मूवी देखना चाहेंगे. ये एक मलयालम मूवी है. मगर ख़ुशी की बात ये है कि ये मूवी हिंदी में भी डब हो चुकी है और ओटीटी माध्यम पर उपलब्ध है।
इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘2018’ को इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म को हिंदी में डब कर दिया गया। क्योंकि इससे पहले फिल्म ‘कांतारा’ ने हिंदी में भी धमाल मचाया था. ये मूवी हिंदी में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी मगर तब इसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद फिल्म ओटीटी पर आई।
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने मलयालम में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यह एक मल्टीस्टारर सर्वाइवल ड्रामा है। फिल्म मई महीने में रिलीज हुई थी और मूवी ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी.