डायरेक्टर जेपी दत्ता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका दिया

एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे डायरेक्टर जेपी दत्ता ने उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया था और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका दिया। इससे पहले दो साल तक कई डायरेक्टर्स उन्हें रिजेक्ट कर चुके थे। इंटरव्यू में अभिषेक ने सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि पिता अमिताभ बच्चन के स्ट्रगल पर भी बात की। ‘मैं हमेशा से ही मूवी स्टार बनना चाहता था इसलिए मैंने कई डायरेक्टर्स से मुलाकात की पर उनमें से कोई भी अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं लेना चाहता था। फिर मैंने और मेरे एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी स्क्रिप्ट लिखने का फैसला किया, पर वो भी पूरी ही नहीं हो पाई। फिर एक दिन मैं पापा के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंचा, जहां से मेरी लाइफ चेंज हो गई।
अभिषेक ने आगे बताया, ‘20 साल पहले जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होते थे तो एक्टर्स को एक महीने पहले से ही तय करना होता था कि वो इवेंट पर क्या पहनेंगे। उस दौर में कोई रेंट पर या फ्री आउटफिट्स नहीं देता था, हमें खुद खरीदने पड़ते थे। उस दिन कोई शाम की शिफ्ट में शूटिंग नहीं करता था। पूरी इंडस्ट्री इस अवॉर्ड नाइट में शामिल होती थी फिर चाहे कोई नॉमिनेट हो या ना हो।
हालांकि, जब पापा ने कहा कि इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मैं उनके साथ जाऊंगा तो में सोच रहा था कि मैं क्या पहनूंगा? अब यह कहने में अजीब लगता है पर उस वक्त मेरे पास ज्यादा कपड़े नहीं हुआ करते थे और ना ही हम नए आउटफिट्स अफोर्ड कर सकते थे। हम उस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे थे और कोशिश करते थे कि लोगों को वो दिखाई ना दे।’’
आगे का किस्सा बताते हुए अभिषेक बोले, ‘मेरे पास पहनने के लिए कुछ भी फॉर्मल नहीं था और मुझे लगा जींस-टीशर्ट पहनकर जाना अच्छा नहीं लगेगा। फिर मैंने उस अवॉर्ड फंक्शन में वो शेरवानी पहनी जो मैंने कुछ साल पहले बहन की शादी में पहनी थी।’
उस साल जेपी दत्ता को फिल्म बॉर्डर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था और जब वो स्टेज से नीचे उतर रहे थे तब उन्होंने मुझे देख। दो दिन बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया और फिर मुझे फिल्म ऑफर की।’
अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बाॅलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म से उनके अपोजिट करीना कपूर ने डेब्यू किया था। जूनियर बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म स्पोर्टस-ड्रामा घूमर थी। इसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया था।