हफ्ते भर सिखाई थी दिलीप कुमार ने सायरा को बॉलिग, पढ़िए खबर

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो ने 4 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। मंगलवार को उन्होंने लेट एक्टर दिलीप साहब से जुड़ी एक खूबसूरत याद शेयर की।
सायरा ने बताया कि कैसे दिलीप कुमार ने उन्हें बॉलिंग करना सिखाया था। साथ ही बताया कि खुद दिलीप साहब भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे।
क्रिकेट खेलते हुए दिलीप कुमार की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए सायरा ने लिखा, ‘मुझे यह फोटो देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि मैं जानती हूं कि जब वो यंग थे तो उनके मन में देश का बेस्ट स्पोर्ट्समैन बनने की चाहत थी।
हालांकि, ऊपरवाले और किस्मत ने मोहम्मद यूसुफ खान के लिए एक बहुत ही अलग ही डेस्टिनी लिखी थी… उस समय, कॉलेज के बाद हर शाम वो मेट्रो सिनेमा के पीछे के मैदान में जुनून के साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेलने जाते थे।
इसके बाद सायरा ने बताया कि कैसे दिलीप साहब ने अपना पहला बैट खरीदने का किस्सा उनसे शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘साहबजी ने मुझे प्यार से बताया था कि कैसे बड़े एक्साइटमेंट के साथ उन्होंने मेट्रो सिनेमा के पास एक दुकान से अपना पहला क्रिकेट बैट और स्पोर्ट्स जूते खरीदे थे…!
स्कूल और कॉलेज में रहते हुए दिलीप साहब का एथलेटिक साइड इतना मजबूत था कि वो 200 मीटर की हर दौड़ में विजेता रहा करते थे।’
वहीं खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सायरा ने बताया कि कैसे दिलीप साहब ने उन्हें एक बेनिफिट मैच में खेलने के लिए बॉलिंग सिखाई थी।
उन्होंने लिखा, ‘जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब हम सभी फिल्म स्टार्स एक बेनिफिट क्रिकेट मैच खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। साहिब ने मुझे इस मैच में बॉलिंग करने के लिए एक वीक तक हमारे गार्डन में ट्रेनिंग दी थी
सायरा ने आगे लिखा, ‘हमें दिलीप कुमार साहब की टीम और राज कपूर साहब की टीम में खेलना था। क्या आप यकीन मानेंगे कि अपनी बॉलिंग से मैंने कैप्टन को पहली ही बॉल पर आउट कर दिया। इसके बाद तो राज जी की हंसी रुक ही नहीं रही थी। वो कह रहे थे, ‘अरे, ये लड़की तो सीरियस हो गई है।’ उस मैच में मैंने 8 विकेट लिए थे।’
सायरा ने बीते 7 जुलाई को दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर इंस्टा डेब्यू किया है। यहां वे अपने लेट हस्बैंड से जुड़ी मेमोरीज शेयर कर रही हैं।