बंगाल में एनआरसी लागू करने को लेकर पार्टी दृढ़ संकल्पित है। इसे हर हाल में लागू किया जाएगा। बंगाल में रह रहे एक करोड़ अवैध शरणार्थियों को बांग्लादेश भेजा जाएगा। उक्त बातें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही। वह रविवार को बैरकपुर में अभिनंदन यात्रा को संबोधित कर रहे थे। यह यात्रा दिलीप के नेतृत्व में निकली थी।
पिछली सरकारों ने शरणार्थियों को नहीं दी नागरिकता
दिलीप ने कहा, सालों से यहां शरणार्थी रह रहे हैं, लेकिन वे देश के नागरिक नहीं हो पाए हैं। महात्मा गांधी से लेकर कांग्रेस, वाममोर्चा के नेताओं ने उन्हें नागरिकता देने की बात कही थी, लेकिन उन्हें नागरिकता नही मिली। ऐसे लोगों से भाजपा ने नागरिकता देने का वादा किया था। सत्ता में आने पर हम यह जरूर करेंगे। देश की पिछली सरकारें यहां सालों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता दे सकती थीं, लेकिन ऐसा करने की न कभी उनकी मंशा हुई और न ही उनमें दम था।
9 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए के विरोध में प्रतिवाद में मध्यमग्राम से बारासात तक पांच किमी पदयात्रा की थी। भाजपा के इस अभिनंदन यात्रा को उस पदयात्रा का जवाब माना जा रहा है। यहां दिलीप घोष ने कहा, बांग्लादेश , पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों के परिवारों के पूर्वज भी भारत की आजादी की लड़ाई में समान रूप से शामिल हुए थे। उन्होंने भी अंग्रेजों की गोली सीने में खाई थी, फांसी पर चढ़े थे। ऐसे लोगों के समर्थन में बोलने पर यदि मुझे सांप्रदायिक कहा जाता है, तो मैं सांप्रदायिक हूं। उस पार बांग्ला (बांग्लादेश) से जिन्होंने लोगों को खदेड़ा है, उन्हें इस देश में नहीं रहने दिया जाएगा।
रेलवे और अन्य सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने के बाद भी विपक्षी चुप
तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से लुंगीधारी रोहिंग्या रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वे सभी चुप हैं। पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा सीएए को मंजूरी देने के बाद राज्य में हिंसक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से करीब 500-600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रख्यात शख्सियतों के बारे में कहा, उनका दिल घुसपैठियों के लिए धड़क रहा
उन्होंने कहा कि भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जो शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कह कर सत्ता में आई है, जबकि अन्य पार्टियां उनका उपयोग सिर्फ वोटबैंक के लिए करती हैं। सीएए और प्रस्तावित एनआरसी का विरोध करने वाली प्रख्यात शख्सियतों के खिलाफ अपने हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि उनका दिल घुसपैठियों के लिए धड़क रहा है, लेकिन उनका हिंदू शरणार्थियों के बारे में क्या कहना है? इस पर वे चुप्पी साध लेते हैं। ये उनका दोमुंहापन है।
2021 में बनेगी भाजपा की सरकार
पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने को लेकर विश्वास जताया। भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी 50 सीटों पर सिमट जाएगी। इसका जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस की महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा कि भाजपा ‘मूर्खों के स्वर्ग’ में जी रही है। उन्हें यह समझना बाकी है कि भारत के लोगों का नरेंद्र मोदी-अमित शाह की पार्टी से मोहभंग हो गया है।