दिग्विजय सिंह बोले- जल्द सुलझाएं समस्या नहीं तो हाथ से निकल जाएगा कश्मीर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद वहां किसी भी प्रकार की हिंसा की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का संदर्भ लें और देखें कि कश्मीर में क्या हो रहा है। सरकार ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं, कश्मीर को बचाना हमारा पहली प्राथमिकता है।’ दिग्विजय सिंह ने कहा ‘मैं पीएम मोदी, अमित शाह और अजित डोवाल से सावधान रहने की अपील करता हूं, कि अगर समस्‍या का जल्‍द हल ना निकाला गया तो कश्‍मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा।’

सीहोर में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। देखिए, आज कश्मीर जल रहा है।’ दरअसल, कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हालात बहुत खराब हैं, वहां लोग मर रहे हैं… सरकार को बताना चाहिए कि वहां की स्थिति कैसी है। पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री और सरकार देश को बताए कि वहां की स्थिति कैसी है?

वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से भी बयान आया था। जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने साफ किया था कि पिछले 6 दिनों में एक भी गोली नहीं चली है। पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह की गलफहमी, अफवाह का शिकार ना हो। घाटी में स्थिति शांत है, लोग सहयोग कर रहे हैं और प्रतिबंध में ढिलाई दी जा रही है।