|
आज दिनाँक 18-12-2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के क्रम में डीआईजी महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों से हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निस्तारित प्रकरणों में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के फीडबैक हेतु शिकायतकर्ताओं से जरिये फोन वार्ता की गयी |
हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं निस्तारण आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को अंकित करने एवं रिकार्ड सुरक्षित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया |
थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर/ग्राम अपराध रजिस्टर को चेक किया गया एवं थाना क्षेत्र के सभी अपराधियों के ब्यौरे के अद्यतनीकरण के निर्देश दिये गये |
थाने पर लगे सोलर सिस्टम खराब दशा मे पाये जाने पर उनको अतिशीघ्र सही कराने के निर्देश दिये गये |
थाना आवासों एवं बैरकों का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये तथा थाना बाउंड्रीवाल की स्थिति खराब पाये जाने पर बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये | बैरकों मे साफ-सफाई की आवश्यकता पायी गयी |
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी | पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित मुकदमों में नामित अभियुक्तों,पुलिस मुजाहमत के मुकदमों में नामित अभियुक्तों के विरुद्ध भी 107/116,116 (3) सीआरपीसी के अन्तर्गत भारी धनराशि से पाबंद कराए जाने के निर्देश दिये गये तथा जिला बदर की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये| वर्तमान में थाने पर 116/(3)/ 117 में पाबंदी के एक भी आदेश उपलब्ध नही हैं |
गैरजमानती वारण्टों का शत-प्रतिशत तामिला कराया जाये तथा कराये गये तामिला की प्रतिदिन की रिपोर्ट सम्बन्धित को उपलब्ध करायी जाये |
19 बिंदु की सूचना सम्बन्धी रजिस्टर जो चुनाव सम्बन्धित है ,अभी तैयार नही है को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये |
थाना दिवस रजिस्टर एवं महिला हेल्प डेस्क पर निस्तारित प्रकरणों को सिलसिलेवार पत्रावली पर रखने हेतु निर्देशित किया गया |*मुकदमा अपराध संख्या-189/2021 धारा-302,201 आईपीसी प्रकऱण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी जो अनावरण हेतु शेष है एवं प्रकरण के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया अवैध कटान व अवैध खनन के प्रकरणों में सख्ती बरतनें व खनन विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये |