जैसे-जैसे दिसंबर आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश का मौसम ठंडा होता जा रहा है. यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. अब दिन तक में सर्दी का तेज एहसास होने लगा है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और इस दौरान भीषण सर्दी देखने को मिल सकती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवाल को यूपी में इस साल की सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली है. इसी के साथ मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में हांड़ कंपाने वाली ठंड भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग यानी आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने यूपी में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, वाराणसी. गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसी के साथ श्रावस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और गोंडा में भी घने कोहरे का अलर्ट है.,गोरखपुर,बरेली,मुरादाबाद,शामली,मुजफ्फनगर को लेकरअलर्ट,अंबेडकरनगर,बहराइच,अमेठी,रामपुर में कोहरे का अलर्ट जारी! आजमगढ़,लखीमपुर खीरी,अलीगढ़,मथुरा में कोहरे का अलर्ट जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी,इटावा,नोएडा के लिए अलर्ट जारी इसी के साथ पूरे यूपी में शीत लहर की भी चेतावनी आईएमडी ने जारी की है.