बॉक्स ऑफिस के सिकंदर निकले सलमान या हो गए फुस्स? जानें क्या कह रही ओपनिंग डे की कमाई ?

सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर (Sikandar)’ आखिरकार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. दर्शकों को इस फिल्म से भी जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी की उम्मीद थी. हालांकि, शुरुआती रिव्यूज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की शुरुआत पर आइए एक नजर डालते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की शुरुआत

फिल्म की ओपनिंग पर सभी की नजरें टिकी थीं और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन शानदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने शाम 4:40 बजे तक 15.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. चूंकि यह आंकड़ा शुरुआती घंटों का है, रात तक इसमें और इजाफा होने की संभावना है.

क्या ‘सिकंदर’ तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सलमान की फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही इस रिकॉर्ड को पार कर लेगी. इसके अलावा, इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. एडवांस बुकिंग के आधार पर ‘सिकंदर’ के भी 32 करोड़ के आसपास ओपनिंग करने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक के आंकड़े इसे चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं.

इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन कई बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. ‘बैडऐस रविकुमार’, ‘आजाद’, ‘लवयापा’, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’, ‘फतेह’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा ‘सिकंदर’ ने अपनी ओपनिंग में ही कर ली है.

फिल्म की स्टार कास्ट और बजट

‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है.

क्या ‘सिकंदर’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी?

फिल्म की शुरुआत भले ही दमदार रही हो, लेकिन इसकी असली परीक्षा वीकेंड पर होगी. अगर फिल्म शनिवार और रविवार को मजबूत पकड़ बनाती है, तो यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है. दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म के लिए बेहद अहम साबित होंगे.

Leave a Comment