अलीगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव को क्षत्रिय महासभा ने दिखाएं काले झंडे ?

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर शुक्रवार को शहर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला रोकने व उन्हें काले झंडा दिखाने के लिए युवाओं की टोली जीटी रोड बौनेर पर पहुंच गई महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक चौहान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में भागीदारी की। जीटी रोड पर राणा सांगा को गद्दार कहे जाने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के वचाव करने पर यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का मुक्की जमकर हुई। जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया, तो वे पुलिस को गच्चा देने में सफल रहे। उधर करीब 11:30 बजे धनीपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश के प्लेन लैंड होने के बाद उन्हें पुलिस ने रोक रखा। चौहान सहित दो प्रदर्शनकारियों को हरिसत में ले लिया। तब प्रदर्शनकारी यहां से हटे।

Leave a Comment