कृषि और सहायक सेक्टरों का कायाकल्प करेगी यूपी एग्रीस परियोजना। देश के कृषि सेक्टर का पॉवरहाउस है उत्तर प्रदेश। पूर्वांचल के 21 और बुंदेलखंड के 07 जिलों के लिए योगी सरकार की नई पहल। फसलों की उत्पादकता वृद्धि और कृषि में निवेश बढ़ाने और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने में उपयोगी होगी नई परियोजना। जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब की स्थापना की जाए ।विश्वबैंक के सहयोग से शुरू होने वाली है 4000 करोड़ रुपये की नई परियोजना । 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष सहायता मिलेगी, 30% महिला किसान होंगी, 1 लाख से अधिक मछुआरे परिवारों को मिलेगी सहायता। 500 किसानों को सर्वोत्तम कृषि तकनीकी देखने के लिए विदेश भ्रमण भी कराया जाएगा ।विशिष्ट उत्पादों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का विकास, आपूर्ति शृंखला को सुदृढ करने तथा बाजार मानकों के अनुरूप फसल की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास होंगे।