ध्रुव कुशवाहा ने NEET परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल की

देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित हो चुका है।

नीट परीक्षा में कुल 1519375 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 1510755 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके आधार पर 797042 छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। बीते साल के मुकाबले इस साल के परिणामों को सुधार देखा गया। उत्तर प्रदेश से 1,55,556  स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे, जबकि 1,44,993 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 84,982 स्टूडेंट्स ने टेस्ट क्वालीफाई किया है।

नीट परीक्षा में 92.85 प्रतिशत छात्रों ने क्वालीफाई किया है। नीचे पढ़ें टॉप 10 छात्रों के नाम-

रैंक – टॉपर का नाम – अंक – राज्य

01 – नलिन खंडेलवाल – 701 – राजस्थान
02 – भाविक बंसल – 700 – दिल्ली
03 – अक्षत कौशिक – 700 – उत्तर प्रदेश
04 – स्वास्तिक भाटिया – 696 – हरियाणा
05 – अनंत जैन – 695 – उत्तर प्रदेश
06 – भट सार्थक राघवेंद्र – 695 – महाराष्ट्र
07 – माधुरी रेड्डी जी – 695 – तेलंगाना
08 – ध्रुव कुशवाहा – 695 – उत्तर प्रदेश
09 – मिहिर राय – 695 – दिल्ली
10 – राघव दुबे – 691 – मध्य प्रदेश
लखनऊ एलडीए कॉलोनी निवासी ध्रुव कुशवाहा ने नीट में ऑल इंडिया आठवीं रैंक पाई है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता राजेश कुशवाहा और मां अनीता कुशवाहा दोनों ही डॉक्टर हैं। मैंने बारहवीं की परीक्षा इस साल ही दी है जिसमें 99.5 प्रतिशत अंक मिले जिसके तुरंत बाद मैंने नीट की परीक्षा दी जिसमें पहले प्रयास में मैंने अपना लक्ष्य पा लिया। रोजाना पांच घंटे की पढ़ाई करता था। मेरा मानना है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है रोजाना पढ़ना और एनसीआरटी की ग्यारहवीं और बारहवीं के विषयों पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए। मैं केजीएमयू में प्रवेश लेना चाहता हूं।

NTA NEET Result 2019 की जांच के लिए इन स्टेप्स से करें चेक-

स्टेप 1- NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2-होम पेज पर NEET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- दिए गए स्थान में नीट की रजिस्‍ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भरें और क्लिक करें।

स्टेप 4- अगले पेज पर 2019 के नीट का रिजल्‍ट दिखाई देगा।

स्टेप 5- अपने रिजल्ट को करें चेक और रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

क्या है NEET?

NEET चिकित्सा स्नातक पाठयक्रमों (MBBS और BDS) के लिए एक अर्हक परीक्षा (क्वालीफाईंग एंट्रेस एग्जाम) है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी पसंद के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए कानून बनाया गया है। पहले यह प्रक्रिया ‘एआईपीएमटी’ (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) के द्वारा की जाती थी।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en

 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें :0522 -4244532  ॰ सबसे अलग हट कर खबरें देखने के लिए लगातार सहयोग करते रहें