दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं। भले ही धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता और प्रशंसकों की गिनती में कोई कमी नहीं आई है। प्रशंसक चाहते हैं कि वह अपने इस पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज को मैदान पर खेलते देखते रहें। अबूधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद धौनी से इसी को लेकर एक सवाल पूछा गया। कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या यह सीएसके के लिए उनका अंतिम मैच है तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। धौनी के इस बयान से इस बात के संकेत मिलते हैं कि वह आइपीएल के अगले सत्र में भी खेलेंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि धौनी के आइपीएल में दर्शकों से खचाखच भरें स्टेडियम में संन्यास लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अगले साल फिर से आइपीएल यूएई में होता है, तो एमएस धौनी को एक और साल खेलना चाहिए। वह स्टेडियम में बगैर दर्शकों के अपना आइपीएल करियर खत्म नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें अगले साल कम से कम एक मैच तो खेलना पड़ेगा।
वॉन ने क्रिकबज पर कहा कि धौनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में विदाई लेने के हकदार हैं। अगर धौनी नहीं खेल सके तो वह गायब हो जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह बगैर बताए संन्यास ले लेंगे, जो ठीक नहीं होगा। मैं उनके अंतिम मैच के लिए दर्शकों का जमावड़ा देखना चाहता हूं।