धर्मेंद्र ने पूल में किया वाटर एरोबिक्स, हैरान फैंस बोले- आज समझ में आया ही-मैन क्यों कहते हैं!

भारतीय सिनेमा के सबसे ख़ूबसूरत कलाकारों में शामिल धर्मेंद्र शानदार सेहत के मालिक़ भी रहे हैं। उनकी फिट फिजीक की कई तस्वीरें कई दशकों तक रुपहले पर्दे पर दर्शक देखते रहे हैं और यह फिटनेस आज भी 85 साल की उम्र में बरक़रार है। अब धर्मेंद्र ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें उनकी फिटनेस का कमाल देखा जा सकता है और फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को इस अंदाज़ में देखकर चौंकने के साथ ख़ुश हो रहे हैं और उनकी फिटनेस पर हैरानी जता रहे हैं।

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों, उसके आशीर्वाद और आपकी शुभ कामनाओं के चलते, मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है। सेहत ऊपर वाले की ऐसी नेमत है, जो चलती रहनी चाहिए। ख़ुश, तंदुरुस्त और ताक़तवर रहिए।
धर्मेंद्र के इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट किये हैं। एक ने लिखा कि आपकी एनर्जी देखकर मज़ा आ गया। आप सब लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। वाकई आप ही-मैन हैं। हर रोज़ कुछ नया सिखाते हैं हम सबको। एक अन्य फैन ने कहा- खरम सर, आज समझ में आया आपको ही-मैन क्यों कहते हैं।

बता दें, फ़िल्मों में धर्मेंद्र ने काम करना बहुत कम कर दिया है। उनका अधिकतर समय मुंबई के नज़दीक स्थित फार्म हाउस पर ही बीतता है, जहां धर्मेंद्र प्रकृति की गोद में खेत-खलिहान और प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ़ उठाते हैं। धर्मेंद्र पिछले साल शिमाल मिर्ची के ज़रिए बड़े पर्दे पर दिखायी दिये थे। हालांकि, यह फ़िल्म 5 साल देरी से रिलीज़ हुई थी। अब धर्मेंद्र अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म अपने 2 में नज़र आएंगे, जिसे अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म में धर्मेंद्र एक बार फिर अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ नज़र आएंगे। वहीं, पोते करण देओल के साथ पहली बार काम करेंगे।