मिर्जापुर. डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्या का जनसंख्या नियंत्रण कानून और धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया. डिप्टी सीएम ने धर्मांतरण पर कहा यूपी कोई चारागाह नही है. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा सरकार इस पर गंभीर है. डिप्टी सीएम मौर्या आज मिर्जापुर में GIC मैदान में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा आयोजिय लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा है कि सरकार इसे लेकर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है. जो प्रदेश देश के हित मे होगा वो हर कदम उठाया जाएगा. न तुष्टीकरण की राजनीति होगी न किसी से भेदभाव होगा. उन्होंने कहा कि कोई धर्मांतरण गुमराह करके, लालच देक, विदेशी पैसा लेकर करेगा तो उसके लिए उत्तर प्रदेश कोई चारागाह नहीं है, जो चरते रहे. उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी. मुख्यमंत्री से संबंधों पर कहा कि उनसे शानदार और जानदार संबंध हैं.