हमीरपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या , दिए करोड़ों

हमीरपुर में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पहुंचे। उन्होंने 684 करोड़ की लागत से बनने वाली 94 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर विपक्षियों पर तंस कसा। कहा कि 2022 में विपक्षी खाता भी नहीं खोल पाएंगे। हमीरपुर में दस दिनों के अन्दर सरकार के दो मंत्री और मुख्यमंत्री दौरा कर चुके हैं।

कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

उप मुख्यमंत्री ने 684 करोड़ की लागत से बनने वाली 94 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 323 किलोमीटर लम्बी और 522 करोड़ की लगत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण किया है। इसके अलावा यमुना पुल पर ब्रिज बनवाने की घोषणा की है, जो खराब हो चूका है। नेशनल हाईवे 34 पर पड़ने वाले चन्द्रवल नदी के पुल का शिलान्यास भी किया।

तालीबान का समर्थन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही

पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। 2022 में होने वाले चुनाव में विरोधियों का खाता न खुलने की बात कही। वहीं तालिबान का समर्थन करने वाले भारतियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।