विधायक से भाजपा कार्यकर्ताओं की कहासुनी पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दी नसीहत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का एयरपोर्ट पर आगमन हुआ तो पदाधिकारी, कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उतावले हो गए। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में जाने से रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पहुंचे तमकुहीराज के विधायक असीम कुमार से कार्यकर्ताओं की कहासुनी हुई। बात बढ़ते देखकर डीएम और एसपी ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया। प्रकरण की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम ने विधायक को कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की नसीहत दी।

देवरिया के पथरदेवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य बृहस्पतिवार की दोपहर कुशीनगर एयरपोर्ट पर आने वाले थे। उनके स्वागत के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले से एयरपोर्ट पर जुट गए। प्रोटोकॉल के मुताबिक डीएम एस. राजलिंगम, एसपी धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विदी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एयरपोर्ट रनवे की तरफ जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से गिनेचुने लोगों को अनुमति मिल सकी, जबकि 60 लोगों के प्रवेश के लिए प्रशासन को सूची दी गई थी। भीतर नहीं जा पाने से कार्यकर्ता नाराज होकर हो हल्ला करने लगे। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी। इससे कार्यकर्ता काफी गुस्सा हो गए थे। किसी तरह से माहौल शांत हो पाता। तभी तमकुहीराज के विधायक असीम कुमार पहुंच गए। वह भीतर जाने लगे तो गेट पर कार्यकर्ताओं ने उनको रोक दिया। एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोगों को भी अपने साथ लेकर चलिए। विधायक ने उनको साथ ले लाने से मना कर दिया। इससे के बाद गुस्साए कार्यकर्ता कहासुनी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमीं लोग सांसद और विधायक बनवाते हैं, लेकिन हम लोगों की कोई कद्र नहीं है।
विधायक से कहासुनी बढ़ने पर डीएम और एसपी ने मामले में हस्तक्षेप करके विधायक को एयरपोर्ट रनवे पर पहुंचा दिया। तभी डिप्टी सीएम का आगमन हो गया। उनके स्वागत के क्रम ने एक पदाधिकारी ने इस प्रकरण की चर्चा कर दी। मामला सामने आने पर डिप्टी सीएम ने विधायक को समझाते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की नसीहत दी। डिप्टी सीएम ने विधायक से कहा कि ऐसे मौको पर धैर्य से काम लेना चाहिए। इसके बाद वह पथरदेवा के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। बाद विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।