मॉल के गौशाला में जाकर सफाई अभियान में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाग लिया, साफ़ किया गोबर

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खाटू श्याम मंदिर, लखनऊ में स्वच्छता सेवा श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गाय का गोबर उठाया और सभी से स्वच्छता अभियान में लोगों को भाग लेने की अपील की।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित मॉल के गौशाला में जाकर सफाई अभियान में भाग लिया। डिप्टी सीएम ने गोबर साफ किया। तो वहीं दूसरी तरफ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता महा अभियान के तहत बालू अड्डा क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
प्रभारी मंत्री बालू अड्डा क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर सफाई की। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत उप मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित अपने कार्यस्थल, मंदिर व पुस्तकालय में श्रम दान किया व श्रम सेवकों के साथ चाय पर चर्चा की।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है। गंदगी से तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। सफाई के माध्यम से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी इत्यादि वेक्टर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने चारबाग रेलवे स्टेशन और वंदेभारत एक्सप्रेस में स्वच्छता अभियान चलाया। लखनऊ की महापौर सुषमाखर्कवाल और मंडल रेल प्रबंधक मनीष थपल्यात ने स्टेशन की साफ सफाई की एल।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता निरोग रहने के लिए पहली आवश्यकता है। गंदगी को हम जितना दूर भगाएंगे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी बीमारियां हमसे उतना ही दूर रहेंगी।
वहीं प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस स्वच्छता महा अभियान का उद्देश्य आम जनमानस को प्रेरित करना है कि लोग स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने घर दफ्तर एवं आसपास को साफ सुथरा रखें।
प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने लखनऊ में उत्तरी विधानसभा की फैज़ुल्लागंज वाल्मीकि बस्ती में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के निमित्त स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रम दान किया I
उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक सहभागिता का कार्य है इसके लिए सभी को एकजुट होकर सहभागिता करना चाहिए। आज देश भर में स्वच्छता के लिए आयोजित 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम के तहत हर कोने से गंदगी को हटाने के साथ लोगों के झिझक को दूर करना एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम है। जिससे लोग अपना घर अपना दरवाजा स्वयं साफ कर साफ सुथरा रखें।।
लखनऊ में संत रमेश भाई ओझा भी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। वह गुजरात के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने गोमती नदी किनारे हनुमन्त धाम पर श्रमदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत समृद्ध भारत का नारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सफल होता दिख रहा है। उनके साथ बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक और पार्टी के प्रवक्ता आलोक अवस्थी भी मौजूद रहे।