डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सर्जरी विभाग के लिए धनराशि को मंजूरी दी है।

बलरामपुर अस्पताल का सर्जरी विभाग को हाईटेक बनाया जाएगा। आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। इससे मरीजों को आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सर्जरी विभाग के लिए धनराशि को मंजूरी दी है। डिप्टी सीएम ने उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पताल के सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर और विभाग में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आधुनिक उपकरणों को स्थापित करने के लिए 2 करोड़ 50 लाख 35 हजार 889.68 की वित्तीय स्वीकृति दी गयी है। इससे मरीजों को बेहतर ऑपरेशन की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि आधुनिक उपकरणों से मरीजों के जल्दी ऑपरेशन होंगे। संक्रमण का खतरा भी कम होगा।
बिना सूचना लगातार चिकित्सकीय ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कस रहा है। डिप्टी सीएम ने अम्बेडकर नगर अरियौना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सत्यवान को ऐसी लापरवाही की शिकायत मिली। डिप्टी सीएम ने जांच के बाद डॉक्टर को बर्खास्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सकीय ड्यूटी और जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किये जाने वाले चिकित्साधिकारी व कर्मचारी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।
गाजियाबाद के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत CCTV कैमरों व बायोमैट्रिक मशीन की खरीद-फरोख्त के बाद अवैध धन अर्जन के मकसद से पत्रावलियों को बेवजह लम्बित किया गया। बिलों के भुगतान में देरी की गई। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरती गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मेरठ मण्डल को दिए गए हैं। इस संबंध में जाचं कराई जा रही है।