देवरिया : राष्ट्रीय समानता दल की कार्यकर्ता गोष्ठी सम्पन्न

रविवार को राष्ट्रीय समानता दल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत परसियाँ बर्डीहा मे सामाजिक न्याय प्रतिनिधी का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय के प्रस्न पर जातिवार जनगणना का महत्व विषय पर गोष्ठी में मुख्य अतिथी के रुप में मोतिलाल शास्त्री(राष्ट्रिय अध्यक्ष) ने कहा कि सामाजिक न्याय के मजबुती के लिये जातिवार जनगणना आवश्यक है। जातिवार जनगणना कोई राजनैतिक मुद्दा नही है। देश के नागरिको को समान हिस्सा दिलाने के लिये यह जरुरी है। प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप ने कहा कि जातिवार जनगणना राष्ट्र के सशक्त निर्माण के आवस्यक है। पिछड़े समाज को उनके आबादी के हिसाब से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। इसलिये जातिवार जनगणना आवस्यक है। प्रदेश के मुख्य महा सचिव अगम स्वरुप कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय से ही इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज के लोगों को न्याय मिल सकता है । जातिय जनगणना सामाजिक न्याय में मिल का पत्थर है। प्रवक्ता सुरेश मौर्य ने कहा कि आर्थीक असमानता खत्म करके ही समानता लाया जा सकता है। संविधान बचाने से सामाजिक न्याय बचेगा ।संविधान का लाभ पाने वाले समाज को संविधान बचाने कि लड़ाई लड़नी पड़ेगी । गोष्ठी कि अध्यक्षता श्री कृष्ण कुशवाहा जी ने किया जय मौर्य, शैलेस ,उपेंद्र ,रामनिवास ,रामअवध पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी महासभा, डा० सि०पी० सिंह ,राकुमार ,बाबुलाल ,रमाशंकर चौरसिया ,बेचु मौर्य , प्रदीप चौहान ,रामवेलास इत्यादी लोगो ने गोष्ठी को सम्बोधित किया । गोष्ठी मे मैनेजर, राजाराम, रामचंदर, दयाशंकर , राजनरायण, रामदुलार, प्रेमचंद, उपेंद्र, रामप्रताप, मोतिलाल, रामभवन आदि उपस्थित रहे।