देवरिया: राष्ट्रिय समानता दल की बैठक सम्पन्न

देवरिया : राष्ट्रिय समानता दल की जिला कार्यकारिणीं की बैठक कैम्प कार्यालय भुजोसी रोड देवरिया में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन हुई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने की बात के साथ ,सदस्यता अभियान के तहत बूथ स्तर पर मजबूती करने की बात कहि गई. इस बैठक में जातियगत जनगणना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

पार्टी के प्रदेश मुख्य महासचिव अगम स्वरूप कुशवाहा ने समस्त पदाधिकारियों को जातिगत जनगढ़ना के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया तथा लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के हित के लिए कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला. इसी के साथ ही सरकार की कई नीतियों की निंदा की. जिले के समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बहुसंख्यक समाज के बीच जा कर जाति जनगणना के महत्व को समझाए तथा उन्हें अपने दायित्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास करें. बैठक में पार्टी के सुदूर क्षेत्र से आये कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.