शहरी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में मिल रहे हैं डेंगू के मरीज

लखनऊ में डेंगू लगातार हमलावर हो रहा है। गुरुवार को 26 नए लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा हैं।
शहरी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा कस्बाई क्षेत्रों में भी बुखार रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ हैं।
ऐशबाग, रेडक्रॉस, इटौंजा, सिल्वर जुबली में एक-एक, अलीगंज में चार, चन्दरनगर, चिनहट, एनके रोड, टूडियागंज में तीन- तीन लोग डेंगू की चपेट में आए। सरोजनीनगर, इन्दिरानगर में चार लोग डेंगू की गिरफ्त में आ गए हैं। इन मरीजों की तेज बुखार के जांच कराई गई, तो डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट सामान्य से कम है। हालांकि 90% मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया। 1057 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। 8 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिली। भवन स्वामियों को नोटिस जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने लालकुआं चौराहा, रानी लक्ष्मी बाई हास्पिटल, विवेकानन्द पुरी, न्यू एमिटी कैम्पस, श्रृंगार नगर सत्संग आश्रम, इन फ्रन्ट आफ चरक हास्पिटल, मुंशी पुरवा सेक्टर-12, पराग डेयरी आशियाना के आस-पास लार्वा रोधी रसायन और फागिंग का कार्य कराया गया।