बहराइच में भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, जानिए मामला

बहराइच। बहराइच जिले में भाजपा सांसद ने सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था। सोमवार को इसके विरोध में किसान नेताओं ने भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर मंगलवार से कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
दरअसल, योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बहराइच के भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर अपमानजनक शब्‍द का प्रयोग कर दिया। भाजपा सांसद ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राकेश टिकैत को ‘डकैत’ बताया और किसान आंदोलन को पाकिस्तान से प्रेरित बताया।
भाकियू के निवर्तमान जिलाध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में बैठक
भाजपा सांसद की टिप्पणी से आहत भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने जिलाध्यक्ष के आवास पर एक बैठक की।

सवांददाता: अनिल मौर्य