कांग्रेस में फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, यूथ कांग्रेस ने पारित किया प्रस्ताव

राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस (आइवाइसी) ने इस आशय का सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया। आइवाइसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक के पहले दिन पारित इस प्रस्ताव के बारे में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है और मानती है कि उनके नेतृत्व में पार्टी देशभर आगे बढ़ेगी। श्रीनिवास ने कहा, ‘देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने की मांग की है।’

उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी और देश भर में पार्टी को सक्रिय किया जाएगा। इसके पहले कई प्रदेशों की कांग्रेस कमेटी, किसान कांग्रेस और एनएसयूआइ भी राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग वाला प्रस्ताव पारित कर चुकी है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी का संगठनात्मक चुनाव इस साल जून के महीने में होना है। राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनावों में देश भर में 543 में से कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर ही जीत मिली थी। इसके अलावा राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपने पारंपरिक सीट पर भी भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।

आइवाइसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा। राहुल ने कहा कि सिंधिया, जो कभी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण थे, वो  अब भाजपा में एक बैकबेंचर बन कर रह गए हैं और वह वहां कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ