कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए

नई दिल्ली: कांग्रेस को दिल्ली में ‘हिंदू वोट नहीं मिलने’ से जुड़े अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि ‘सांप्रदायिक एवं भड़काऊ’ बयान देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक को चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित किया जाए.

पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के नेतृत्व में डीपीसीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन सौंपा. दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए.

संदीप दीक्षित ने कहा, ‘प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि इस प्रकार के सांप्रदायिक, भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना बयानों को देखते हुए चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने पर पांबदी लगानी चाहिए.’

क्या कहा था केजरीवाल ने? 
दरअसल, केजरीवाल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर दिल्ली के मतदाताओं से वोट नहीं बंटने देने की अपील करते हुए कहा था, ‘कोई भी हिंदू, कांग्रेस को वोट नहीं दे रहा है, केवल मुसलमानों में थोड़ा बहुत भ्रम है. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली के हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, सभी धर्म जातियों के लोग, जो मोदी शाह की जोड़ी से देश को बचाना चाहते हैं, वे दिल्ली में एकजुट होकर आप का समर्थन करेंगे.’

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en