दिल्ली का खौफनाक ‘बच्चा कातिल’, 16 साल की उम्र में कर चुका 3 क़त्ल, 60 बार चाकू मारकर लाश पर नाचता दिखा

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में मंगलवार रात हुई 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या में दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। महज 16 साल का आरोपी अब तक 3 कत्ल कर चुका है।

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में मंगलवार रात हुई 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या में दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फुटेज में हत्या के दौरान 16 साल का आरोपी मृतक सुसुफ पर चाकू के 60 से ज्यादा वार करते हुए दिख रहा है। इसके साथ ही बीच-बीच में वह गला रेतकर उसकी सांसें रोकने की पुष्टि करता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वह पहले भी दो हत्याओं में शामिल रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते रात 350 रुपये की लूट के लिए वेलकम इलाके में 17 वर्षीय यूसुफ की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। लूट का विरोध करने के चलते नाबालिग आरोपी ने उस पर 60 से ज्यादा बार चाकू से हमला किया। उसने यह सुनिश्चित किया कि वह बचना नहीं चाहिए। वायरल सीसीटीवी फुटेज में वारदात के दौरान आरोपी मौत के बाद भी मृतक के चेहरे पर लात मार रहा है। कभी वह उसके बाल घसीटकर गली में ले जा रहा है। साथ ही डांस करके वह मोहल्ले वालों को ललकार रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान वह लगातार खुद जेल जाने की बात कहकर नाच रहा था।

स्थानीय लोगों का ये भी दावा है कि आरोपी ने यह तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले भी आरोपी हत्या की दो अन्य वारदातों में शामिल रहा है लेकिन नाबालिग होने के चलते जल्द ही बाल सुधार गृह से बाहर आ जाता है। वारदात के दौरान किसी ने भी यूसुफ को बचाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस का मानना है कि इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से नाबालिग ने बेरहमी से इस हत्या को अंजाम दिया है।

उत्तर पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने कहा कि वेलकम में हुई 17 वर्षीय यूसुफ की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। वारदात मे इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। हत्या की वजह लूट है। हिरासत में लिए गए नाबालिग द्वारा पूर्व में किए गये अपराधों की जानकारी नहीं है, क्योंकि नाबालिगों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस नहीं रख सकती। वारदात के वक्त आरोपी संभवतः शराब के नशे में भी था। फिलहाल नाबालिग को जेजे बोर्ड में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।