दिल्ली विस चुनाव 2020: रिपोर्ट कार्ड के बाद अब AAP लॉन्च करेगी केजरीवाल का गारंटी कार्ड

 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) जीत के विश्वास के साथ लगातार प्रचार अभियान में जुटी है। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए 23 जनवरी से अपना आखिरी चरण का प्रचार अभियान शुरू करेगी।

नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पार्टी चुनाव के आखिरी और निर्णायक प्रचार में बढ़ते हुए अगले 5 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जो काम किए जाएंगे, उसका एक गारंटी कार्ड लांच किया जाएगा। जो ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ नाम से जारी होगा। इसे 23 जनवरी से पहले जनता के बीच में लांच किया जाएगा और 26 जनवरी के बाद पार्टी का पूरा घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखा जाएगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस कड़ी में आज शनिवार 18 जनवरी को मैं बाबरपुर विधानसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करूंगा और 20 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से अपना नामांकन भर चुके हैं। वहीं शुक्रवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी नजफगढ़ सीट से अपना नामांकन भर दिया है। आज यानी शनिवार को आतिशी, राघव चड्ढा और नरेश बालयान भी अपना नामांकन भरने जा रहे हैं।