हर साल की तरह इस साल भी योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि (भारतीय पशु कल्याण बोर्ड) एवं हैड वार्डर तिहाड जेल के नेतृत्व में पशु पक्षियो के प्रति बढ़ती क्रूरता के विरुद्ध जागरूकता अभियान 2024 की शुरूआत गवर्नमेंट सर्वोदय कन्या विद्यायल नंबर 2 ख़याल नई दिल्ली से की , जिसमे 1000 बच्चों ने भाग लिया,
इस अवसर पर बच्चों को जागरूक करने के लिए ( पशु पक्षियो के प्रति बढ़ती क्रूरता को रुकने के उपाय )विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया ओर उत्कृष्ट बच्चों प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किए , इस मौके पर योगेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षी भी हमारे पर्यावरण एवं हमारे जीवन का एक महत्व पूर्ण हिस्सा है इसकी सुरक्षा तथा इनके कल्याण की जिम्मेदारी हर नागरिक की बनती है इस ज़िमेदारी को हमने ईमानदारी से निभाना चाहिए । , इस मौके पर बच्चों ने भी कविताओं के माध्यम से बच्चों को जागरुक किया, तथा प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका ने भी पशु पक्षियो पर क्रूरता को रुकने के उपाय के विषय पर बच्चों को विस्तार से समझाया इस कार्यक्रम में बी के पांडे , इंदर जीत सोनी मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि तथा अनिल चौधरी,वीरेंद्र कुमार , जय नाथ, असलम खान ,राम निवास यादव अमन जोगिंदर शर्मा , हरीश भारद्वाज एनिमल केअर टेकर ने भी बच्चो को इस अभियान से जुड़ने की अपील की ।