दिल्ली: अनाज मंडी में भीषण आग से हाहाकार, कई लोगों की मौत पर CM केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली (Delhi)के अनाज मंडी इलाके में आग लगने से कोहराम मचा हुआ है। इस आगजनी में अब तक 35 लोगों के मरने की खबर है। इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख जाहिर किया है।

सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि ये खबर बहुत ही दुखदायी है। रेस्क्यू ऑपरेशन्स अब भी जारी है। दमकल अधिकारी लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

अब तक कुल 35 लोगों की मौत
इस आगजनी में एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस आगजनी में कुल 35 लोगों के मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

50 से ज्यादा लोगों को बचाया
रानी झांसी रोड पर आग लगने की घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग का कहना है कि अब तक हमने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है, जिनमें से ज्यादातर धुएं के कारण प्रभावित हुए थे। बचाव अभियान अब भी चल रहा है।

इमारत में होता था पैकिंग और सिलाई का काम
बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी उसमें पैकिंग का काम होता है। जिस इमारत में आग लगी वो एक तीन मंजिला इमारत है। कुछ लोग इस इमारत में सिलाई का काम भी किया करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक धुआं काफी बढ़ गया था। लोगों को इमारत से बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला। जिसके चलते इतने लोगों की मौत हो गई।