राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी सम्मेलन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार प्रहलाद पटेल जी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा जी एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने किया संचालन वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी (झाँसी) ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए बढ़ती महंगाई और जीएसटी की जटिलता एवं ऑनलाइन व्यापार का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा ऑनलाइन व्यापार देश के छोटे और मजले व्यापारियों को खत्म करने का कार्य कर रहा है। जीतू सोनी ने कहा यदि रिटेल मे ऑनलाइन व्यापार पर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो निश्चित ही बहुत जल्द व्यापारी सड़कों पर दिखाई देंगे। उन्होंने उत्तर की समस्याओं के साथ बाराबंकी के जैदपुर में हुई। सर्राफा व्यापारी व्यापारी के यहां लाखों कि चोरी घटना का खुलासा न होने पर विरोध जताया एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय चेयरमैन सिंघी जी को चोरी की घटना का जल्द खुलासा कराने के लिए ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने में युवा प्रदेश चेयरमैन मानव महाजन, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र सिंह, संत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी,मनीष त्रिपाठी, संगठन मंत्री प्रिंस गुप्ता एवं हसीन भाई उपस्थित रहे।