दिल्ली:लक्ष्मीबाई कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में शहीदी दिवस एवम वर्ल्ड स्पैरो डे मनाया गया

दिल्ली ,दस्तक चाणक्य,डेस्क : कल दिनांक 23 मार्च को लक्ष्मीबाई कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में शहीदी दिवस एवम वर्ल्ड स्पैरो डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर कल्चर प्रोग्राम एवं गौरैया बचाओ अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया गया ।यहां पर पोयम एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर श्रीमती विमला मेहरा रहीं । श्रीमती विमला मेहरा ने बच्चों को नेचर के बारे में विस्तार से समझाया। कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रत्यूष वत्सला एवं योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण अधिकारी ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा की बच्चों को गौरैया के लिए अपने ओर अपने परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर लकड़ी का खोंसला जरूर लगाना चाहिए । इस प्रयास से गौरैया की लगातार कम होती संख्या को बढ़ाया जा सकता है,साथ ही घरों की छत पर पानी के भरे वर्तन रोज रखने चाहिए । इससे पक्षी जल पीकर अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी बाई कॉलेज में बर्ड केअर सेंटर का भी अनॉग्रेशन किया गया। कार्यक्रम में वॉइस ऑफ नेचर सोसाइटी के पदाधिकारी अमन, व्यास कुमार, इंद्र सोनी, सुनील वाल्मीकि,देविंदर मखीजा, उदयभान, अनिल चौधरी ,राजेश चौहान,विशाल अरोड़ा, कृष्ण कुमार इन सब ने भी बच्चों को जागरूक किया।