दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि AWBI एवं हैड वार्डर तिहाड जेल के नेतृत्व में चाइनीज माँझे के विरुद्ध अभियान की शुरुवात राजकीय बाल सेकेंडरी विद्यालय रघुवीर नगर दिल्ली से गई इस अभियान में दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ,ये अभियान दिनांक 1/8/23 से 15 /8/23 चलाया जाएगा इसमें बच्चों को जागरूक करने के लिए ” चाइनीज माँझे के दुष्प्रभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया , इस अवसर पर योगेंद्र कुमार ने बच्चों बताया कि हर साल लगभग 1000 पक्षियों की जान इस चाइनीज के कारण चली जाती और सैकड़ों लोग भी घायल हो जाते है , पिछले पांच साल में 12 लोगों ने अपनी जान गवाई , ओर योगेंद्र ने 1200 सौ बच्चों को चाइनीज मांझा इस्तेमाल ना करने के लिए शपथ भी दिलवाई , प्रधानाचार्य श्री कुंची लाल मीणा ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज माँझे का इस्तेमाल ना करे , ओर कोई भी इसका इस्तेमाल करे तो उसे भी इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित करे दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर संदीप ने भी चाइनीज माझा इस्तेमाल ना करने के लिए अपील की , इस अवसर में बी के पांडे , इंदर सोनी मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि AWBI तथा अनिल चौधरी, वीरेंद्र कुमार देविंदर मखीजा, गौरव आनंद , राम निवास यादव, जोगेन्दर कुमार एनिमल केअर टेकर ने भी बच्चो को चाइनीज मांझा इस्तेमाल ना करने की अपील की ।