दुनिया को कामकाज का तरीका सिखा रही दिल्ली’ केजरीवाल बोले- 2047 तक सिंगापुर के बराबर करेंगे हर व्यक्ति की आय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में तिरंगा फहराया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के काम करने की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। दिल्ली सरकार ने लोगों से जुड़ी 150 से सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इससे लोगों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को फ्री इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मकसद है कि 2047 में जब देश अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब तक दिल्लीवासियों की आय सिंगापुर के बराबर हो जाएगी। हालांकि, भाजपा ने सरकार के हर दावे को झूठ बताया है।

‘दिल्ली सरकार की हर तरफ तारीफ हो रही’
केजरीवाल ने कहा कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक की सफलता देखने के बाद दूसरे राज्य भी यह मॉडल अपना रहे हैं। दिल्ली के डॉक्टरों ने सबसे पहले कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया और बाद में अमेरिका ने भी इस मॉडल को अपनाया। इसी प्रकार होम इसोलेशन में संक्रमितों का इलाज करने की योजना को पूरी दुनिया में बाद में अपनाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का मुफ्त बिजली-पानी का प्लान अब दूसरे राजनीतिक भी दल अपना रहे हैं। इसी प्रकार जनसेवाओं को ऑनलाइन करने से जनता को आसानी हो रही है और इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

हमसे दुनिया सीख ले रही : केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया कि दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने का दिल्ली का आइडिया अब दूसरे देश के लोग भी अपना रहे हैं। इसी प्रकार देश के बच्चों को उद्यमी बनाना, पहली बार देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाना और हर गली-मुहल्ले तक योगा कक्षाएं पहुंचाना दिल्ली सरकार की बड़ी पहल है। इससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।