सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से हरा दिया, पढ़िए रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम पर हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी, लेकिन मुकेश कुमार ने वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन के सामने 5 ही रन दिए और टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले दिल्ली ने मैच में 5 गेंदों पर 3 विकेट गंवाने के बाद वापसी की। वॉशिंगटन सुंदर के थ्रो ने सेट बैटर मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। हेनरिक क्लासेन ने SRH से एकमात्र छक्का लगाया और फिलिप सॉल्ट पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा मैच खेल रहे विकेटकीपर बैटर फिलिप सॉल्ट ने गोल्डन डक बनाया। वह मैच की तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। बॉल फिलिप्स के बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों में चली गई। इस तरह फिलिप्स अपना खाता नहीं खोल सके।

सॉल्ट दिल्ली में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग कर रहे थे। शॉ पिछले 6 मैचों से कुछ खास नहीं कर सके थे। इस कारण हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन सॉल्ट भी मिले मौके को भुना नहीं सके।
पहले ही ओवर में सॉल्ट का विकेट गंवाने के बाद मिचेल मार्श ने दिल्ली की पारी संभाली। लेकिन 5वें ओवर की चौथी बॉल थंगारसु नटराजन ने उनके पैड पर मारी। बॉलर ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कह दिया। हैदराबाद ने आखिरी पलों में रिव्यू लिया। रिव्यू में मार्श LBW हो गए और उन्हें 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा
पावरप्ले में मार्श और सॉल्ट के विकेट गंवाने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और सरफराज खान ने दिल्ली की पारी संभाली। लेकिन 8वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसी ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान भी कैच आउट हो गए।
नए बैटर अमन खान ने पहली ही गेंद पर सुंदर को चौका लगा दिया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने भी कैच उठा दिया। इस तरह 8वें ओवर में दिल्ली को वॉशिंगटन सुंदर ने 5 रन देने में ही 3 झटके दे दिए।
19वें ओवर की दूसरी बॉल पर दिल्ली के मनीष पांडे ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला। बाउंड्री पर वॉशिंगटन सुंदर ने मिसफील्ड की, लेकिन उन्होंने बॉल जल्दी ही उठाई और कीपर की ओर थ्रो फेंक दिया। 2 रन लेने की कोशिश में पांडे रनआउट हो गए। उन्होंने 34 रन बनाए।
145 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद को मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वह और पांचवें नंबर तक टीम के बाकी बैटर्स दूसरी पारी में कोई छक्का नहीं लगा सके। लेकिन विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 17वें ओवर में एनरिक नॉर्त्या को कवर्स के ऊपर से छक्का लगाकर टीम के छक्कों का खाता खोल दिया।
145 रन के टारगेट के सामने हैदराबाद ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बना दिए थे। वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन के सामने आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुकेश कुमार को बॉल सौंप दी। उन्होंने ओवर में 5 ही रन दिए और अपनी टीम को 7 रन से जीत दिला दी।