रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले 25 वर्षों में हमें भारत को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ एक समृद्ध, आत्म-निर्भर और आत्म-सम्मान वाला देश बनाना होगा। भारत किसी अन्य देश पर आक्रमण नहीं करता है, लेकिन दूसरा जो कोई भी बुरी नजर से देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब देगा। रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में किस तरह का भारत हम बनाएंगे? हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, समृद्ध, आत्म-निर्भर, आत्म-सम्मान से पूर्ण भारत- जो किसी अन्य देश पर आक्रमण नहीं करता है, लेकिन हम पर बुरी निगाह रखने वाले को मुंहतोड़ जवाब देता है- बनाना होगा। आने वाले समय में हम और मजबूत भारत बनाएंगे।’
राजनाथ ने कहा, ‘आज हम ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं। स्वतंत्रता, संप्रभुता और अमरता की भावना भारत के लिए नई या आधुनिक नहीं है। मैं कैप्टन विक्रम बत्रा का उल्लेख करना चाहूंगा जिन्होंने मौत को सामने देख कहा था ‘यह दिल मांगे मोर।’ यह भावना क्या है? मैं उन सभी अमर सपूतों के लिए सिर झुकाता हूं जिन्होंने अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए।’