मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हराया। यह सीजन में मुंबई की तीसरी जीत है। इस जीत से मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि पंजाब नंबर-9 पर है।
मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।
जवाब में पंजाब की ओर से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 25 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को मिला।
पावरप्ले में दबाव नहीं बना सके गेंदबाज पंजाब के गेंदबाज पावरप्ले में मुंबई के बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके। मुंबई ने 18 रन के स्कोर पर ईशान किशन का विकेट गंवा दिया था। यहां से रोहित और सूर्या की जोड़ी ने 81 रन की साझेदारी करके पारी संभाली। पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 54/1 रहा।
अर्शदीप, रबाडा और हर्षल महंगे रहे पंजाब के अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए। ऐसे में मुंबई की टीम 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
टॉप-5 बैटर्स 21 रन ही बना सके रन चेज में पंजाब का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम ने 10 रन के स्कोर पर प्रभसिमरन का विकेट गंवा दिया था। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके। ओपन करने आए कप्तान सैम करन 6, प्रभसिमरन 0, राइली रूसो 1, लियम लिविंगस्टन 1 और हरप्रीत सिंह भाटिया 13 रन बनाकर आउट हुए। इन सभी ने मिलकर 21 रन ही बनाए।
शशांक और आशुतोष फिनिश नहीं कर सके रन चेज में पंजाब ने लगातार विकेट गंवाए। बीच में शशांक सिंह ने 41 और आशुतोष शर्मा ने 61 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन ये नजर जमने के बाद दोनों बल्लेबाज मैच फिनिश नहीं कर सके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 रन पर ईशान किशन का विकेट गंवाया। ऐसे में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ 57 बॉल पर 81 रनों की साझेदारी करके पारी संभाली। यहां रोहित शर्मा (36 रन) के आउट होने के बाद सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ 28 बॉल पर 49 रन जोड़े।
193 रन चेज कर रही पंजाब की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 40 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। रन चेज में टीम के टॉप ऑर्डर में कोई खास साझेदारी नहीं हुई। ऐसे में शशांक सिंह ने 5वें विकेट के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 35 रन जुटाए। फिर शशांक ने जितेश शर्मा के साथ 28 और आशुतोष शर्मा के साथ 34 रन बटोरे। यहां शशांक के आउट होने के बाद आशुतोष ने हरप्रीत बरार के साथ 32 बॉल पर 57 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
33वें मैच के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि पंजाब की टीम नंबर-9 पर पहुंच गई है। दोनों ही टीमें एक समान 7-7 मैच खेल चुकी हैं। मुंबई ने तीन जीत हासिल करके 6 अंक हासिल कर लिए हैं, जबकि पंजाब के पास दो जीत के बाद 4 अंक ही हैं।