वेव्स 2025 का आगाज हो चुका है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में पैनल चर्चा में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने फिल्मी सफर से लेकर पर्सनल लाइफ पर बात की। किंग खान ने इस दौरान दीपिका की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपिका पादुकोण ने फिल्मी करियर की शुरुआत शाह रुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस से की थी। इस फिल्म के लिए दोनों के ही काम की तारीफ हुई। इसके बाद इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर ओम शांति, पठान और जवान जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। शाह रुख ने अब खुलासा किया है कि रियल लाइफ में एक्ट्रेस किस रोल को बेहतरीन ढंग से अदा कर रही हैं। किंग खान ने जवान फिल्म की अपनी को-एक्ट्रेस दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह रणवीर सिंह के साथ असल जिंदगी में अपनी बेटी दुआ के लिए बेस्ट मां साबित होंगी। एक्टर ने कहा, ‘मैं दीपिका के बारे में एक बात और जोड़ना चाहता हूं, जो थोड़ी पर्सनल है। इसलिए अगर मैं अपनी सीमाओं को पार कर रहा हूं, तो मुझे माफ करें। लेकिन मुझे यह लगता है कि दीपिका जो भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाने जा रही हैं। वह दुआ के साथ एक मां की है। मेरा मानना है कि दीपिका वास्तव में एक बेहतरीन मां हैं।’ दीपिका पादुकोण अपने को-एक्टर रह चुके शाह रुख की बात सुनकर थोड़ी शरमाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन क्लब पर यह वीडियो शेयर की गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। सिनेमा लवर्स एक्टर की टिप्पणी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दीपिका के फैंस उनके रिएक्शन को क्यूट बता रहे हैं।