95 मीटर लंबा छक्का दीपक चाहर ने जड़ा , कप्तान रोहित ने दी सलामी

दीपक चाहर बॉल से तो कमाल कई बार कर चुके हैं, लेकिन बैट से धमाका करते हुए उन्हें कम ही देखा गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मैच में चाहर ने 8 गेंद पर नॉटआउट 21 रनों की पारी खेली और इस दौरान एक 95 मीटर लंबा छक्का भी उड़ाया, जिसे देखकर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी ठोकी। दीपक के इस छक्के पर रोहित का रिऐक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर फैन्स के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की हार के जख्म पर मरहम लगाया है।
दीपक चाहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैच में एडम मिल्ने के आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्के समेत कुल 19 रन बटोरे थे, जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए। 185 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 17.2 ओवर में महज 111 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह से फुल टाइम कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा ने अपनी पहली टी20 इंटरनैशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया। रोहित पूरी सीरीज के दौरान धमाकेदार फॉर्म में दिखे और इसीलिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए।

हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार सबसे ज्यादा भारी पड़ी थी। न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।