चीन की राजधानी के एक बड़े हॉस्पिटल में मंगलवार को आग लग गई। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई। आग चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर नाम के हॉस्पिटल में लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 71 लोगों को फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने निकाल लिया। ज्यादातर घायलों की मौत हॉस्पिटल में हुई।
एक अफसर ने कहा- यह बहुत अफसोसनाक घटना है। मैंने खुद घटना को अपने घर की खिड़की से देखा। कुछ लोग एयरकंडीशनिंग यूनिट के ऊपर खड़े थे। कुछ इस पर से कूद गए। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है।
अब तक यह साफ नहीं कि आग किस वजह से लगी। पुलिस ने एक बयान में कहा- इसकी वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। हम जांच कर रहे हैं। फिलहाल, ये कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी। अब तक सर्च ऑपरेशन के दो राउंड हो चुके हैं। आग पूरी तरह काबू में है।
हॉस्पिटल के अलावा, वुयी काउंटी की एक फैक्ट्री में भी मंगलवार को ही आग लग गई। इसमें 11 कर्मचारी मारे गए। ये आग इस फैक्ट्री के कैमिकल यूनिट में लगी। पुलिस ने कहा- इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मोर्चा जल्द संभाल लिया। इसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।
पुलिस के मुताबिक- इस फैक्ट्री में लकड़ी के दरवाजे बनाए जाते थे। इसके एक हिस्से में वो कैमिकल मौजूद थे, जिन्हें पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी कर्मचारी की गलती से यह आग लगी। इस मामले में जांच जारी है। फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।