कनेरी माइनर में उतराता मिला किसान मलखान सिंह का शव

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में गुरुवार को पेशी गए किसान मलखान सिंह (55) संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने घर न लौटने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद तलाश शुरू कर दी।
इसीबीच शुक्रवार दोपहर उनका शव कनेरी माइनर में उतराता मिला। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद परिवार को सूचना दी।
बेटे ने पिता का अपहरण कर हत्या कर शव शव नहर में फेंके जाने का आरोप लगाया है।
जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर काफी देर हंगामा किया। एसीपी मोहनलालगंज के जांच के आश्वादन देने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए।
हसनपुर निवासी किसान मलखान सिंह के बेटे कुनाल ने बताया कि गांव के ही विजय प्रकाश से एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को पिता पेशी के लिए घर से निकले थे।
शाम करीब छह बजे वह पेशी से वापस लौटेने के बाद निगोहां स्टेशन रोड के पास से फोन किया।
पिता ने बताया था कि घर आने के लिए साधन नहीं मिल रहा है। तुम आकर मुझे ले जाओ। जब बाइक लेकर स्टेशन रोड पहुंचा, लेकिन पिता नहीं मिले।
कार से आ रहा हूं, तुम लौट जाओ
बेटे कुनाल के मुताबिक स्टेशन रोड से कनेरी माइनर की दूरी 12 किमी है। साधन नहीं मिलने पर पिता ने फोन कर बुलाया था। फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। काफी देर बाद पिता का फोन दोबारा से ऑन हुआ। मलखान ने बेटे से कहा कि मैं दोस्तों के साथ कार से घर लौट रहा हूं। उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।
उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद नगराम थाने पहुंच कर पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने एक शव माइनर नहर में उतराता मिलने की बात बताई। मौके पर पहुंचने देखा शव पिता का ही था। कुनाल का आरोप है कि पिता की हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया है। जिसको लेकर परिजनों ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज राधारमण सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।