दस्तक मीडिया ग्रुप के सम्पादक आदर्श कुमार ने बताया है की बीते सालों की तरह इस साल भी हमारा संस्थान अशोक रत्न अवार्ड लेखक , कवि और साहित्यकारों को देगा . इस साल के अवार्ड फेहरिस्त में 8 कवि और गायन , 12 लेखक शामिल होंगे. इस अवार्ड के माध्यम से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा . किन्तु पारम्परिक रूप से सम्मान समारोह दिसंबर में होने वाले कार्यक्रम में होगा. डिजिटल सर्टिफिकेट इस साल दीवाली के दिन जारी किये जायेंगे.
बता दें की इस अवार्ड की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। साल 2020 से यह अवार्ड हर साल दिया जाता है। भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न है. उसी के तर्ज पर दस्तक मीडिया ग्रुप का सर्वोच्च पुरस्कार अशोक रत्न अवार्ड है. इस अवार्ड के लिए देश के कई लोग अपना नॉमिनेशन करते हैं. जिसमें दस्तक मीडिया ग्रुप की सम्पादकीय टीम और संरक्षक टीम सर्वश्रेष्ठ लोगों का चयन करती है.
जो भी लोग अपना नॉमिनेशन करना चाहते हैं वे अपनी डिटेल भेजें Mail पर
thedastak24@gmail.com
नाम
पता
मोबाईल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
अपने बारे में कुछ खास बात
अपनी कृति या कोई रचना
पूर्व में मिले सम्मान