हरदोई के हरपालपुर अरवल थाना क्षेत्र के अंदनिया गांव में शुक्रवार को एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से रसोई गैस सिलिंडर भी फट गया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि, पांच अन्य घायल हो गए।
अंदनिया गांव निवासी बृजलाल के मकान में दोपहर किसी वजह से आग लग गई। इस समय परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। आग देख पड़ोसियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, तभी आग की चपेट में आने से मकान में रखा रसोई गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
हादसे में आग बुझाने का प्रयास कर रहे गांव निवासी गंगाराम (55) की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के परिवार में चार पुत्र व दो पुत्री हैं। वहीं हादसे में जितेंद्र (30), सुआलाल (30), रवि (29), सोनेलाल (58) और जगदीश (56) झुलस गए। घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने जितेंद्र की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बेटी के हाथ नहीं पीले कर पाए गंगाराम
आग और रसोई गैस सिलिंडर फटने से गंगाराम की मौत हो गई। पत्नी सुखदेवी ने बताया कि पुत्री खुशबू की 26 अप्रैल को बरात तय है। शुक्रवार को हुए हादसे में पति की मौत हो गई और बेटी के हाथ पीले करने की उनकी हसरत अधूरी ही रह गई।नकदी समेत जेवर हुआ खाक
आग की घटना में नन्हे की झोपड़ी में 12,000 रुपये, चांदी की पायल और सोने का फूल भी जलकर खाक हो गया है। सवायजपुर तहसील की नायब तहसीलदार आभा चौधरी ने स्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से जानकारी ली। थानाध्यक्ष अरवल सोमपाल गंगवार ने पुलिस फोर्स के साथ जानकारी ली और शव को कब्जे में ले लिया है।