पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सनराइजर्स के चौथे गेंदबाज बने कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने शुरुआती ओवर की पहली ही गेंद पर करुण नायर को आउट किया और यह विशेष उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

सनराइजर्स ने इस मैच के लिए सचिन बेबी और अभिनव मनोहर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में बदलाव किया है। कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि मुकेश कुमार की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली की झटके से शुरुआत हुई। पैट कमिंस ने करुण नायर को पहली ही गेंद पर आउट किया। कमिंस की गेंद करुण के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में गई। आईपीएल में यह पांचवीं और इस सीजन दूसरी बार हुआ है जब करुण खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। करुण इससे पहले 2013 में मुंबई इंडियंस, 2017 में पंजाब किंग्स, 2020 में मुंबई इंडियंस और 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शून्य पर आउट हो चुके हैं।दूसरी ओर, कमिंस आईपीएल मुकाबले के पहले मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सनराइजर्स के चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले जगदीशा सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ऐसा कर चुके हैं। सुचिथ ने 2022 में विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार ने 2023 में प्रभसिमरन सिंह और शमी ने इस सीजन शेख रशीद को मैच की पहली गेंद पर आउट किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने 29 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।

Leave a Comment