क्रिकेटर वीवीएम लक्ष्मण की जिद और बदल गई 12वीं की लड़की की जिंदगी

श्वेता सहरावत, वो नाम जो रातोंरात पूरी दुनिया में छा गया. साउथ अफ्रीका में क्रिकेट इतिहास का पहला अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और भारत ने मेजबान को 7 विकेट से पीटकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया.

भारत की जीत की स्टार रहीं श्वेता, जिन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 92 रन ठोके. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में ताबड़तोड़ 20 चौके लगाए. उनकी इस तूफानी पारी के आगे पूरी दुनिया ही झुक गई. वर्ल्ड कप में तहलका मचाने से पहले उनका पिछले 7 महीने का सफर कमाल का रहा. अगर वीवीएम लक्ष्मण श्वेता को नहीं मना पाते तो दुनिया आज इस नाम को जान ही नहीं पाती.

बात पिछले साल मई की है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को एक लेटर मिला और फिर लक्ष्मण खुद को रोक नहीं पाए. ये लेटर था श्वेता सहरावत को, जिन्होंने लक्ष्मण को लेटर लिखा कि वो महिला अंडर 19 कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, क्योंकि 15 मई से 9 जून तक उनके 12वीं के बोर्ड एग्जाम चलेंगे, मगर लक्ष्मण ने उनकी बात नहीं मानी, क्योंकि उन्होंने श्वेता की बल्लेबाजी के बारे में सुना था. लक्ष्मण ने युवा बल्लेबाज को जवाब दिया कि वो कम से कम कुछ दिन के लिए कैंप आ जाएं.

श्वेता ने लगाए एक के बाद एक शतक

लक्ष्मण की बात मानकर श्वेता 3 जून को कैंप से जुड़ी और 2 मैच खेले. आखिरी मैच में उन्होंने एनसीए जोनल टीम के लिए शतक जड़ा और विकेट भी लिए. 6 मैचों में उन्होंने 2 और शतक जड़े. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार श्वेता ने पिता संजय सहरावत ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण ने हमें श्वेता को 2- 3 दिन के लिए भेजने के लिए मनाया.