डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान में पुलिसलाइन ग्राउंड में क्रिकेट मैच

पहले मुकाबले में मौदहा (हमीरपुर) एवं दूसरे मुकाबले में बांदा ब्लू डीवीसीए रही विजेता*
मैच का शुभारंभ आर आई पुलिस लाइन श्री वेद मणि मिश्रा लाइन के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर हुआ
आज डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान में पुलिसलाइन ग्राउंड में चल रही 8 टीमों के द्वारा, जिसमें बांदा रेड, मौदहा (हमीरपुर), बांदा ब्लू, जी वी नगर, हरदोई, जालौन, झांसी क्रिकेट टीमों के बीच  क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
इसी क्रम में आज बांदा रेड मौदहा(हमीरपुर)के मध्य सुबह 10:00 पहला मैच खेला गया जिसमें मौदहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया । जिसमें सर्वाधिक रन इश्तियाक अहमद ने बनाए जिसमें 41 गेंद का सामना करते हुए 60 रनों  9 चौके, 2छक्के  की मदद से बनाए,पीछा करती हुई बांदा रेड टीम निर्धारित ओवरों में 165 रन ही बना पाई और सात चरणों से मैच हार गई। मौदहा टीम से मैंन ऑफ द मैच शमशाद नबी रहे। जिन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
वही इस क्रिकेट टूर्नामेंटक दूसरा मैच बांदा ब्लू एवं आजमगढ़ के मध्य खेला गया आजमगढ़ नेता जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का टारगेट विपक्षी दिया बांदा ब्लू टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए इस मैच कल जीत लिया इस मैच में सर्वाधिक रनों का योगदान शारिक नियाजी ने 43 गेंद में  60 रनों  का योगदान दिया।
डीवीसीए के संरक्षक वासिफ जमा, चंद्रमौली भरद्वाज, डीवीसीए के अध्यक्ष संदीप कुमार नामदेव, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना सहित टीम से दिलीप सिंह ,राम मिलन ,मौहम्मद , जीतु, प्रदीप, शेखु, तरुण नंदा, हर्षित सिंह, पिंटू, आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्री अबरार अहमद, सुनील सक्सेना, अजय के द्वारा की गई
अंपायरिंग अजय सिंह ,सौरभ जयसवाल, और मैच की स्कोरिंग राजेश सिंह के द्वारा की गई।

रिपोर्ट राजकुमार बांदा

Leave a Comment