क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल का रोमांच देखने का मौका मिल सकता है। इसके लिए आज पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना होगा। बेनोनी के मैदान पर होने जा रहा यह करो या मरो का मुकाबला 01:30 बजे से शुरू होगा।
यदि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट का चौथा फाइनल होगा। इससे पहले, खिताबी मुकाबले में ये दोनों एशियन राइवल्स का तीन दफा आमने-सामने हो चुके हैं।
पिछली बार पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। उससे पहले, भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए पहला खिताब जीता था। जबकि 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी के मैदान पर दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी है।
यूथ वनडे के हेड-टु-हेड में पाकिस्तान का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 यूथ वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 19 जीते हैं, जबकि 14 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। एक मैच टाई और एक नो रिजल्ट रहा।
इस मुकाबले में पाकिस्तानी फैंस की नजरें शाहजेब खान और उबैद शाह पर टिकी रहेंगे। शाहजेब टूर्नामेंट के इस सीजन में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर हैं, उनके नाम 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 260 रन हैं। वहीं, उबैद शाह ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे 5 मैच में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।
टूर्नामेंट के इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ह्यूज वीबजेन ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 252 रन बनाए हैं। ह्यूज के नाम भी एक शतक और एक अर्धशतक हैं। गेंदबाज में कैलम विडलर ने 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। ये दोनों पंजाब के हैं। हरजस सिंह और हरकीरत सिंह बाजवा के परिजन ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय करते हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-11
पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान व विकेटकीपर), शमील हुसैन, शाहजेब खान, अजान अवैस, अहमद हुसैन, हारून अरशद, अराफत मिन्हास, अली अस्फंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान और अली रजा।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम फोंस्टस, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, हरकीरत सिंह बाजवा, चार्जी एंडरसन, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।