क्रिकेट : भारत ने पाकिस्तान को हराया,भारत 6 विकेट से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला गया है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर रही और भारत जीत भी गया । यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली ने वनडे में पूरे किए 14000 रन, सबसे तेजी से हासिल की उपलब्धि; सचिन को पीछे छोड़ दिया है । विराट कोहली ने शतक भी बनाया।

Leave a Comment