यहां गाय से करवाई जा रही जासूसी? लगा बड़ा आरोप

जासूसी करने वाले इंसानों के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आपने कभी जासूस गाय के बारे में सुना है? ऐसा ही कुछ फिलीस्तीन में हुआ है. यहां एक बुजुर्ग शख्स रुशद मोरार को एक गाय घूमती हुई मिली थी. जिसके बाद शख्स ने दावा किया था कि यह एक जासूसी गाय है और इजरायल इसका इस्तेमाल फिलीस्तीन ग्रामीणों पर नजर रखने के लिए कर रहा है. फिलिस्तीनी प्राधिकरण का समर्थन करने वाले ‘अल-हयात अल जदीदा’ अखबार के मुताबिक, खिरबेट यानुन गांव के एक बुजुर्ग शख्स रुशद मोरार को एक गाय घूमती हुई मिली थी. जिसके बाद उसने स्थानीय मीडिया को बताते हुए दावा किया है कि ये एक जासूसी गाय हैं. आरोप है कि फिलीस्तान के ग्रामीणों पर नजर रखने के लिए इजरायल इनकी भर्ती करके इन्हें ट्रेनिंग दे रहा है.

ग्रामीण बुजुर्ग रुशद मोरार के अनुसार गाय की गर्दन पर मेडल जैसी एक चीज लटकाई जाती है. इनके ऊपर सुनने और रिकॉर्डिंग करने के लिए एक डिवाइस होता है और कभी-कभी इन पर कैमरे भी लगे होते हैं. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शख्स के इस दावें के लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने ग्रामीण बुजुर्ग के इस दावें को फर्जी बताते हुए कहा कि ‘गर्दन पर मौजूद दिवाइस ट्रैकर भी हो सकता है जिससे गाय का मालिक उसकी लोकेशन का पता लगा सके’. वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘ऐसा लग रहा हैं मानो वही सब निगरानी करने निकली हो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इजरायल डेयरी फोर्सेज की कुख्यात जासूसी यूनिट.’