2024 लोकसभा चुनाव का आज फाइनल दिन है। सुबह 8 बजे से यूपी की 80 सीटों के लिए 81 सेंटर पर काउंटिंग शुरू होगी। दोपहर होने तक तय हो जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा। यूपी से पीएम मोदी के 12 और योगी कैबिनेट के 4 मंत्री मैदान में हैं। अखिलेश और डिंपल समेत मुलायम परिवार के 5 सदस्यों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
ये नतीजे तय करेंगे कि राहुल-अखिलेश की जोड़ी कमाल कर पाई या नहीं? प्रियंका गांधी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा? मायावती की राजनीति खत्म होगी? इन सवालों का जवाब भी मिलेगा।
अगर एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 67 से 70 सीटें मिलीं, तो राम मंदिर के बाद मथुरा-काशी एजेंडे को तेज कर सकती है। रिजल्ट योगी का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा। कई और सवाल हैं, जिसके जवाब इस रिजल्ट में मिलेंगे।
मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए यूपी के सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया, मतगणना केंद्र पर तीन लेयर सुरक्षा रखी गई है। जहां काउंटिंग होगी, वहां CRPF तैनात रहेगी और सभी की चेकिंग होगी। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया टीम मॉनिटरिंग कर रही है।
यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए 81 सेंटर पर काउंटिंग होगी। गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले कानपुर का रिजल्ट आएगा। यहां 25 राउंड में काउंटिंग होगी। गाजियाबाद में 41 राउंड में काउंटिंग होगी, यहां सबसे देर में रिजल्ट आएगा।
यूपी चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी घोसी से हैं। यहां से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं। सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज से हैं, वहां से भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे करण भूषण चुनाव लड़ रहे हैं।